आपस में भिड़े भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री
कमल पटेल की संगठन से की शिकायत
भोपाल। भाजपा में असंतोश ठहरने का नाम नहीं ले रहा है। अब हरदा विधानसभा सीट से विधायक रहे पूर्व मंत्री कमल पटेल और पूर्व जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा के बीच विवाद इतना बढ़ा की मामला संगठन तक पहुंचा है। हरदा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी ष्शर्मा से मुलाकात कर पटेल की शिकायत की है।
हरदा जिले में बिगड़ती संगठनात्मक स्थिति को लेकर अब वहां के कार्यकर्ता खफा हो गए हैं। कार्यकर्ताओं ने राजधानी पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी ष्शर्मा से पूर्व मंत्री कमल पटेल की शिकायत कर पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा और संतोश पाटिल को लेकर अर्नगल बयानबाजी करने की शिकायत की है। अमरसिंह मीणा खुद कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष से मिले हैं और हरदा जिले में हो रही कार्यकर्ता, पदाधिकारियों की उपेक्षा की जानकारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बात सुनी और आश्वस्त किया कि कार्यकर्ता की उपेक्षा नहीं होगी। बताया जा रहा है कि हरदा जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की शिकायत को संगठन गंभीरता से ले रहा है। जल्द ही पूर्व मंत्री से इस मामले में संगठन पदाधिकारी चर्चा करेंगे।
यह है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों हरदा जिले में सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पूर्व मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अब तो उन नेता जी को कोई नमस्कार तक भी नहीं करता। पटेल का इशारा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे अमर सिंह मीणा पर था। बताया जाता है कि किसी ने उनका वीडियो बनाकर मीणा तक पहुंचा दिया। फिर क्या था, दोनों नेताओं में अब ज़ुबानी जंग शुरू हो गई। जैसे ही ये बात अमर सिंह मीणा तक पहुंची, उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली और संगठन से शिकायत करने की भी बात कही। मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने पटेल को नमस्कार करना बंद कर दिया है। इस बात का प्रमाण है कि दो-दो बार चुनाव हार गए, जबकि हमने चुनाव जिताने के लिए पूरी ताकत लगाई। मीणा ने यह भी कहा कि सांसद प्रतिनिधि पटेल को इस बात पर विचार करना चाहिए कि अभी तक जितने भी जिला अध्यक्ष हुए हैं, उनमें से किसी से भी उनकी की पटरी नहीं बैठी है।