नर्सिंग कॉलेजों में नवंबर से शुरू होगी प्रवेश की प्रक्रिया
भोपाल। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में नवंबर महीने में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इस पर नजर रख सकते हैं अभी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता नवीनीकरण का काम चल रहा है। लगभग एक साल बाद मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता के लिए नवीनीकरण प्रोसेस इन दिनों जारी है।
मान्यता सत्र 2024-25 के लिए दी जा रही है, अगले सत्र के लिए फिर ये प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इस महीने की 29 तारीख तक नवीनीकरण पर निर्णय हो जायेगा और सीटों की संख्या भी निर्धारित हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद अगले महीने यानि नवंबर में नर्सिंग कॉलेजों में जीएनएम, बीएससी नर्सिंग सहित अन्य कोर्स के लिए प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, प्रवेश के लिए काउंसलिंग एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी, इसका पूरा डिटेल शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जायेगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में कॉलेजों को जो मान्यता दी गई थी उसमें 2018 के नियम के तहत कॉलेजों को पांच साल में अपना खुद का निजी भवन होने की शर्त लगाई गई थी, ये अवधि 2023 में पूरी हो गई। माना जा रहा है कि अभी भी कई कॉलेज ऐसे हैं जिनके पास खुद के भवन नहीं है और वे किराये के भवन में चल रहे हैं, यदि ऐसा है तो उन्हें इस साल मान्यता नहीं मिल पाएगी, यानि इस साल कॉलेजों की संख्या घटना तय है।