आईपीएस आलोक रंजन बने एनसीआरबी के डायरेक्टर
0
भोपाल। प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस आलोक रंजन को एनसीआरबी का डायरेक्टर बनाया गया है। डीओपीटी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। प्रदेश के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक रंजन केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। वे वर्तमान में स्पेशल डीजी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। उन्हें एनसीआरबी का डायेरक्टर बनाया गया है। इस आशय के आदेश डीओपीटी ने जारी किए हैं।