रीना की चिट्ठी पर विवाद, भाजपा ने भी किया विरोध
0
केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखकर किताब से अध्याय हटाने की करेंगे मांग
भोपाल। प्रदेश में एनसीईआरटी की कक्षा तीसरी की एक किताब को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक छात्रा के पिता ने तो थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी है। मामला इतना बढ़ा कि अब भाजपा ने इसे लेकर केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने और किताब से अध्याय को हटवाने की मांग करने की बात कही है।
खजुराहो के डॉ. राघव पाठक ने दो दिन पहले छतरपुर के खजुराहो थाने में भी शिकायती पत्र सौंपा हैं। उन्होंने कक्षा तीन की पर्यावरण विषय की किताब में जिस अध्याय 17 के कंटेंट पर आपत्ति जताई है, उसका शीर्षक है, ‘चिट्ठी आई है’। इसमें एक पोस्टकार्ड छपा है। उस पोस्टकार्ड लिखा है ‘ अहमद तुम बताओ तुम कैसे हो? हम सब दोस्तों को तुम्हारी याद आती है। आशा है छुट्टियों में तुम अगरतला आओगे। सभी बड़ों को प्रणाम, तुम्हारी रीना। पाठक ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि देश में फैलते साम्प्रदायिक तनाव और लव जिहाद के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मेरी नजर मेरी सात साल की बेटी के पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस पर गई, जिसके अध्याय 17 (विषय-पर्यावरण) में रीना नाम की हिन्दू लड़की, अहमद नाम के मुस्लिम मित्र को चिट्ठी लिख रही है, जिसे देखकर मैं बेहद आश्चर्यचकित हुआ और सोचने पर विवश हुआ। उन्होंने अपनी शिकायत का एक मेल एनसीआरटी को भी भेजा है।
भाजपा ने कहा किताब से अध्याय हटवाने लिखेंगे पत्र
एनसीईआरटी की किताब के इस विवाद को लेकर पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि एनसीईआरटी में जो वामपंथी बैठे हैं, वे अब भी लव जिहाद का बीज किताबों के माध्यम से बो रहे हैं। मैं खुद इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूं। उनसे पत्र में मांग करूंगा कि इस अध्याय को हटाया जाए। वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम लव जिहाद जैसे मामलों को देश और प्रदेश में पनपने नहीं देंगे। किताबों के माध्यम से एनसीआरटी को देश के छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई, सुभाशचंद बोस का पाठ पढ़ाएं।
भोपाल। प्रदेश में एनसीईआरटी की कक्षा तीसरी की एक किताब को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक छात्रा के पिता ने तो थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी है। मामला इतना बढ़ा कि अब भाजपा ने इसे लेकर केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने और किताब से अध्याय को हटवाने की मांग करने की बात कही है।
खजुराहो के डॉ. राघव पाठक ने दो दिन पहले छतरपुर के खजुराहो थाने में भी शिकायती पत्र सौंपा हैं। उन्होंने कक्षा तीन की पर्यावरण विषय की किताब में जिस अध्याय 17 के कंटेंट पर आपत्ति जताई है, उसका शीर्षक है, ‘चिट्ठी आई है’। इसमें एक पोस्टकार्ड छपा है। उस पोस्टकार्ड लिखा है ‘ अहमद तुम बताओ तुम कैसे हो? हम सब दोस्तों को तुम्हारी याद आती है। आशा है छुट्टियों में तुम अगरतला आओगे। सभी बड़ों को प्रणाम, तुम्हारी रीना। पाठक ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि देश में फैलते साम्प्रदायिक तनाव और लव जिहाद के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मेरी नजर मेरी सात साल की बेटी के पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस पर गई, जिसके अध्याय 17 (विषय-पर्यावरण) में रीना नाम की हिन्दू लड़की, अहमद नाम के मुस्लिम मित्र को चिट्ठी लिख रही है, जिसे देखकर मैं बेहद आश्चर्यचकित हुआ और सोचने पर विवश हुआ। उन्होंने अपनी शिकायत का एक मेल एनसीआरटी को भी भेजा है।
भाजपा ने कहा किताब से अध्याय हटवाने लिखेंगे पत्र
एनसीईआरटी की किताब के इस विवाद को लेकर पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि एनसीईआरटी में जो वामपंथी बैठे हैं, वे अब भी लव जिहाद का बीज किताबों के माध्यम से बो रहे हैं। मैं खुद इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूं। उनसे पत्र में मांग करूंगा कि इस अध्याय को हटाया जाए। वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम लव जिहाद जैसे मामलों को देश और प्रदेश में पनपने नहीं देंगे। किताबों के माध्यम से एनसीआरटी को देश के छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई, सुभाशचंद बोस का पाठ पढ़ाएं।