सेवा पखवाड़े में आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर, लगाई जाएगी प्रदर्शनी
0
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत हर जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री के दस सालों के कार्यों को लेकर भाजपा द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
यह जानकारी आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी ष्शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज से भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में राज्य के सभी जिलों में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाएगी। पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलाएंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पिछले दस सालों में किए कार्यों को लेकर कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। ष्शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए मसीहा हैं। यहां तक कि अल्पसंख्यक समूहों के लोग भी स्वीकार करते हैं कि उनके जीवन में बेहतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए काम किया है।
कुछ ताकतें प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का कर रही काम
मंदसौर में धार्मिक जुलूस को लेकर हुए पथराव मामले को लेकर उन्होंने दावा किया कि कुछ ताकतें प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को पता होना चाहिए कि स्थिति को कैसे संभालना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पैसे लेकर पदस्थापना किए जाने के आरोप पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान वल्लभ भवन बिचौलियों का अड्डा बन गया था।
यह जानकारी आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी ष्शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज से भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में राज्य के सभी जिलों में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाएगी। पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलाएंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पिछले दस सालों में किए कार्यों को लेकर कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। ष्शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए मसीहा हैं। यहां तक कि अल्पसंख्यक समूहों के लोग भी स्वीकार करते हैं कि उनके जीवन में बेहतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए काम किया है।
कुछ ताकतें प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का कर रही काम
मंदसौर में धार्मिक जुलूस को लेकर हुए पथराव मामले को लेकर उन्होंने दावा किया कि कुछ ताकतें प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को पता होना चाहिए कि स्थिति को कैसे संभालना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पैसे लेकर पदस्थापना किए जाने के आरोप पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान वल्लभ भवन बिचौलियों का अड्डा बन गया था।