मध्यप्रदेश: दतिया में राजगढ़ किले की दीवार ढही, कई लोग दबे, 2 की हुई मौत
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया शहर में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां के प्रसिद्ध और प्राचीन राजगढ़ महल की बाहरी दीवार ढह गई. हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. दीवार के मलबे में किले के आस-पास बने घरों में रह रहे कुछ लोग दब गए. बताया जा रहा है कि मलबे में कुल 9 लोग दबे, जिनमें से 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दो लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं. बाकी लोगों के लिए बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दतिया के जिस महल की दीवार गिरी है. उसका इतिहास 400 साल पुराना बताया जाता है.
यहां लगातार हो रही बारिश का प्रकोप देखने को मिला है। पिछले कई घंटों की भारी बारिश के कारण यहां किले की दीवार ढह गई। इस घटना में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों के दबने की खबर आ रही है। हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बाद में 2 लोगों के शव निकाले. बताया जा रहा है कि फिलहाल मलबे में तीन बच्चों समेत 5 लोग दबे हुए हैं. उन्हें निकालने का काम चल रहा है. किले के नीचे रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि सुबह बहुत तेज आवाज आई. बाहर निकले तो देखा तो किले की दीवार गिर चुकी थी. मलबे में कई लोग दब गए. दो लोगों को तत्काल बाहर निकला.