पथराव की घटना के बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक को हटाया
0
भोपाल। रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव और विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के बाद वहां के एसपी को हटा दिया गया है। हिंदू संगठनों ने मंगलवार रात उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के चंद घंटों बाद ही एसपी राहुल लोढ़ा का तबादला कर दिया गया। नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम की कमान सौंपी गई है।
गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार की देर रात एक ताबदला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार राहुल लोढ़ा पुलिस अधीक्षक, रतलाम को पुलिस अधीक्षक, रेल भोपाल, अमित कुमार पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को पुलिस अधीक्षक रतलाम और मृगाखी डेका पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है।
प्रमुख सचिव से नाराज मुख्यमंत्री, विभाग से हटाया
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में डेयरी विकास योजना, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं सांची दुग्ध संघ के कार्यों के संबंध में समीक्षा की। इस बैठक में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद (गुजरात) के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक मीनेश शाह भी उपस्थित थे। बैठक में मध्यप्रदेश राज्य कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और उससे जुड़े दुग्ध संघों का प्रबंधन और संचालन अगले पांच वर्ष के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा किए जाने पर सहमति बनी। इस दौरान कुछ मुद्दों पर बामरा ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद जब बैठक समाप्त हुई तो मुख्यमंत्री ने बामरा को विभाग से मुक्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को देर रात को मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर सरकार ने ई रमेशकुमार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।
गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार की देर रात एक ताबदला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार राहुल लोढ़ा पुलिस अधीक्षक, रतलाम को पुलिस अधीक्षक, रेल भोपाल, अमित कुमार पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को पुलिस अधीक्षक रतलाम और मृगाखी डेका पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है।
प्रमुख सचिव से नाराज मुख्यमंत्री, विभाग से हटाया
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में डेयरी विकास योजना, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं सांची दुग्ध संघ के कार्यों के संबंध में समीक्षा की। इस बैठक में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद (गुजरात) के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक मीनेश शाह भी उपस्थित थे। बैठक में मध्यप्रदेश राज्य कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और उससे जुड़े दुग्ध संघों का प्रबंधन और संचालन अगले पांच वर्ष के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा किए जाने पर सहमति बनी। इस दौरान कुछ मुद्दों पर बामरा ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद जब बैठक समाप्त हुई तो मुख्यमंत्री ने बामरा को विभाग से मुक्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को देर रात को मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर सरकार ने ई रमेशकुमार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।