जातीय जनगणना नहीं कराई तो कांग्रेस करेगी आंदोलन
भोपाल। जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी। इसे लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस आंदोलन किए जाएंगे। पटवारी ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार ने जातीय जनगणना नहीं कराई तो कांग्रेस इस दिशा में काम करेगी।
पटवारी ने कहा कि हम आंदोलन की भूमिका की बना रहे हैं। सभी वार्ड, पंचायतों में संगठन का निर्माण पर काम कर रहे हैं। सरकार जातिगत जनगणना कराए तो धन्यवाद नहीं तो हम कराएंगे। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना का विरोध भाजपा और संघ क्यों करते हैं। देश में अमीर और भी अमीर, गरीब और भी गरीब होता जा रहा है। पटवारी ने कहा कि जब राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो सामान्य वर्ग के गरीब की भी बात करते हैं। इस सरकार को जातिगत जनगणना करवानी होगी और हर हाल में करवानी होगी। केंद्र और राज्य में दोनों में भाजपा की सरकार हैं उन्हें लागू करना होगा वरना हम अपना नया स्ट्रक्चर बना रहे हैं।
अब भाजपा के नेता भी मानने लगे राहुल गांधी की बात
उमा भारती के राहुल गांधी को लेकर किए पोस्ट पर जीतू पटवारी ने कहा कि हर व्यक्ति का सोचने का अपना तरीका होता है। राहुल गांधी जब अभय मुद्रा की बात करते हैं तब प्रेम मोहब्बत की बात करते हैं। राहुल गांधी की इमेज को डेमेज करने अरबों-करोड़ों रुपए खर्च करके खराब की गई है। राहुल गांधी डरते नहीं हैं। एक मात्र राहुल गांधी हैं जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा की। गौरतलब है कि उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले संसद में और अब अमेरिका में हमारे देवी देवताओं की अभय मुद्रा की चर्चा की। दूसरे हाथ को भी हम देखें जिसमें त्रिशूल, तलवार या धनुष बाण है। वह एक हाथ की अभय मुद्रा और एक हाथ का शस्त्र क्या कहता है? ठीक से चलो तो अभय और मर्यादाएं लांघीं तो शस्त्र का प्रयोग। राहुल गांधी जी थोड़ा दूसरे हाथ की भी चर्चा करें।