मार्च 26 तक कार्य करते रहेंगे अस्थायी कर्मचारी
भोपाल। प्रदेश में कार्यरत अस्थायी कर्मचारी अब 31 मार्च 2026 तक कार्य करते रहेंगे। सरकार ने आदेश जारी कर यह फैसला लिया हे। सरकार के इस फैसले से जो आउटसोर्सिंग, संविदा, अतिथि विद्वान, अतिथि शिक्षक और सरकारी कॉलेजों में काम कर रहे हैं, वे अब मार्च तक जारी रखें जाएंगे।
सरकार ने अस्थायी पदों को 31 मार्च 2026 तक बनाए रखने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के अधीन अस्थायी पदों को जारी रखने के संबंध में समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विचार-विमर्श के बाद राज्य सरकार ने अस्थायी पदों को वित्तीय वर्ष 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। प्रदेश में लाखों की संख्या में अस्थायी कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनमें आउटसोर्स कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, अतिथि विद्वान, अतिथि शिक्षक और सरकारी कॉलेजों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं।
नियमितीकरण के लिए देनी होगी परीक्षा
वैसे बड़ी संख्या में अस्थाई कर्मचारी नियमितीकरण की मांग करते रहे हैं। अब सरकार ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने नियमितीकरण के लिए एक परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा में 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे और उम्मीदवारों को कम से कम 150 अंक लाने होंगे। एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत की छूट दी गई है। उनके लिए पासिंग मार्क्स 50 फीसदी की जगह 40 फीसदी रहेंगे. इसके अलावा, सीधी भर्ती में संविदा कर्मचारियों के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित रहेंगे।