शिक्षक दिवस पर होंगे लेकर दो आंदोलन
0
भोपाल। शिक्षक दिवस को राजधानी भोपाल में दो बड़े आंदोलन होने जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती 2018 के उम्मीदवार भर्ती पूर्ण कराने की मांग को लेकर गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना देंगे। वहीं प्रदेश की भर्तियों से जुड़ी कई मांगों को लेकर बेरोजगार सेना सड़कों पर उतरेगी।
उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित शिक्षक पिछले 6 सालों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब ये वेटिंग शिक्षक बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के दिन अपनी नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे। 2018 के भर्ती के कई उम्मीदवार ओवरऐज की दहलीज पर है। ऐसे में उनके सामने भविष्य अब अंधकारमय दिखाई दे रहा है। सरकार को हमारी सुध लेनी चाहिए। वहीं बेरोजगार सेना का भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। बेरोजगार सेना पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सहित जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में मैदान में उतर रही है।
अतिथि शिक्षकों ने स्थगित किया प्रदर्शन
अतिथि शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने की बात कही थी। 3 सितंबर को मुख्यमंत्री के पिता का निधन हो गया है, इसलिए अतिथि शिक्षकों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। संगठनों ने मुख्यमंत्री के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित शिक्षक पिछले 6 सालों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब ये वेटिंग शिक्षक बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के दिन अपनी नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे। 2018 के भर्ती के कई उम्मीदवार ओवरऐज की दहलीज पर है। ऐसे में उनके सामने भविष्य अब अंधकारमय दिखाई दे रहा है। सरकार को हमारी सुध लेनी चाहिए। वहीं बेरोजगार सेना का भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। बेरोजगार सेना पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सहित जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में मैदान में उतर रही है।
अतिथि शिक्षकों ने स्थगित किया प्रदर्शन
अतिथि शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने की बात कही थी। 3 सितंबर को मुख्यमंत्री के पिता का निधन हो गया है, इसलिए अतिथि शिक्षकों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। संगठनों ने मुख्यमंत्री के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है।