MP: सीएम के पिता पूनमचंद यादव का शिप्रा तट पर अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि
उज्जैन. एमपी के सीएम मोहन यादव के पिता का अंतिम संस्कार आज उज्जैन में शिप्रा तट पर हुआ. दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शिप्रा तट पर पहुंची. यहां भूखी माता मंदिर के पास बड़े बेटे नंदू यादव ने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान सीएम मोहन यादव सहित पूरा परिवार मौजूद रहा.
इस मौके पर राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधानसभा अध्यक्ष, दो डिप्टी सीएम, 15 राज्य व केबिनेट मंत्री, 4 विधायक, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला, मंत्री चैतन्य कश्यप, प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री राधा सिंह, मंत्री करण वर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री लखन पटेल मंत्री, मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव वीरा राणा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने भी सीएम के पिता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. यादव समाज से जुड़े लोग बताते हैं कि पूनमचंद यादव ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया. उन्होंने बेटे नंदू यादव, नारायण, मोहन यादव व बेटी कलावती, शांति देवी को अच्छी शिक्षा दिलाई. संघर्ष के दिनों में उनके पिता रतलाम से उज्जैन आ गए. सबसे पहले हीरा मिल में नौकरी की. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से सीएम के पिता उन्हें मुख्यमंत्री बनते हुए देख पाए. इससे बड़े सौभाग्य की बात क्या हो सकती है. जीवन ऐसा जियो कि मृत्यु उत्सव बन जाए.