साढ़े चार लाख विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल
0
भोपाल। छात्र-छात्राएं अपने स्कूल सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकें, इसके लिए सत्र 2024-25 में 4.50 लाख पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल निशुल्क दी जाएगी।
नवीन शिक्षक आवास योजना के अंतर्गत शैक्षणिक व्यवस्था में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए ग्रामीण शिक्षकों को आवास योजना की स्वीकृति दी गई है। वहीं कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने दक्षता फ्रेमवर्क भी तैयार किया है। इसमें निर्धारित लर्निंग आउटकम्स के आधार पर हिंदी, अंग्रेजी और गणित की अभ्यास पुस्तिकाएं एवं लर्निंग किट तैयार कर वितरित किए गए हैं। इसी तरह प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल संचालित हो रहे हैं। दूसरे चरण में प्रदेश में 5986 स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
नवीन शिक्षक आवास योजना के अंतर्गत शैक्षणिक व्यवस्था में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए ग्रामीण शिक्षकों को आवास योजना की स्वीकृति दी गई है। वहीं कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने दक्षता फ्रेमवर्क भी तैयार किया है। इसमें निर्धारित लर्निंग आउटकम्स के आधार पर हिंदी, अंग्रेजी और गणित की अभ्यास पुस्तिकाएं एवं लर्निंग किट तैयार कर वितरित किए गए हैं। इसी तरह प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल संचालित हो रहे हैं। दूसरे चरण में प्रदेश में 5986 स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।