राम मंदिर के लिए भेजी जाएंगी 17 चांदी की ईटें
भोपाल। अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में भोपाल से भेजी जाने वाली चांदी की ईटें भी लगेगी। मंदिर के लिए भोपाल से 17 ईटें भेजी जाने की बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज भोपाल में मकर संक्रांति पर आयोजित हुए पतंग महोत्सव में कही है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला की जनता भी चाहती है कि भगवान राम के भव्य मंदिर में उनके क्षेत्र की भी हिस्सेदारी दिखाई दे। यहां पर सभी ने तय किया है कि इस क्षेत्र से चांदी की ईंटें मंदिर के लिए भेजी जाएगी। यहां से चांदी की 17 ईटें भेजी जाएगी। इस दौरान एकतापुरी दशहरा मैदान पर आयोजित हुए पतंग महोत्सव में मंत्री सारंग ने भी पतंगबाजी में अपने हाथ अजमाए। पतंगबाजी के दौरान विश्वास सारंग ने भी पतंग उड़ाने का आनंद लिया। इस दौरान उनके बाजू में खड़ीं महापौर मालती राय डोर की गिर्री संभाले नजर आईं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पतंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। वहीं इस क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में भी पतंग महोत्सव के साथ ही लड्डू और खिचड़ी का वितरण किया गया।