पंद्रह दिनों के लिए हटेगा तबादलों से प्रतिबंध
भोपाल। नई तबादला नीति पर इस सप्ताह मुहर लगने के आसार है। तबादला नीति तैयार कर कैबिनेट की मोहर के लिए अटकी है। माना जा रहा है कि सरकार 15 दिनों के लिए तबादले से रोक हटाएगी।
बताया जाता है कि इस सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में तबादले के ड्राफ्ट को मंजूरी मिलेगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद 20 अगस्त से 5 सितंबर तक के लिए तबादलों से रोक हटाई जा सकेगी। तबादला नीति में शिक्षा विभाग का ड्राफ्ट शामिल नहीं है। जिले के भीतर प्रभारी मंत्री के अप्रूवल के बाद ही तबादले हो सकेंगे।
माना जा रहा है कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 20 अगस्त से 5 सितंबर के बीच अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले प्रदेश में शुरू हो जाएंगे, जहां अधिकारी अपने नजदीकी जिलों में पोस्टिंग मांग सकते हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के ट्रांसफर पर भी मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद इन कर्मचारियों के भी तबादले हो सकेंगे। हालांकि तबादला नीति में शिक्षा विभाग का ड्राफ्ट शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में फिलहाल शिक्षकों के तबादले नहीं किए जा सकेंगे।