MP के IAS अधिकारी साइबर ठगों के निशाने पर, जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित 6 जिलों के कलेक्टरों के नाम ठगी की कोशिश
भोपाल. एमपी के आईएएस अधिकारी इन दिनों सायबर ठगों के निशाने पर है. ठगों ने दो दिन में जबलपुर कलेक्टर सहित 6 जिलों के कलेक्टरों की फोटो लगाकर ठगी की कोशिश की है. जिसमें जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम से 25 हजार रुपए तो ठग ही लिए. जबलपुर के अलावा धार, सिवनी, उमरिया, शहडोल व शिवपुरी के हैं.
बताया गया है कि आईएएस अधिकारियों के साथ ठगी की कोशिश पर सायबर सेल जांच शुरु कर दी है. हालांकि कलेक्टरों ने किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए कलेक्टर ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. जबलपुर कलेक्टर का पहले भी फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है. इससे पहले लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से भी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई थी. गौरतलब है कि सात अगस्त को जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम से उनके रिश्तेदार से 25 हजार की ठगी कर ली गई. ठग ने साइबर फ्रॉड करते हुए वाट्सएप पर कलेक्टर दीपक सक्सेना की फोटो लगाई. इसके बाद कई रिश्तेदारों को मैसेज किया, झांसे में आकर एक रिश्तेदार ने 25 हजार ट्रांसफर भी कर दिए गए. दीपक सक्सेना को पता चला तो वे भी स्तब्ध रह गए.
इन जिलों के कलेक्टर के साथ की गई ठगी-
खबर है कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना, शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन, शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर व उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को मैसेज कर रुपयों की मांग की जा रही है.