नवनिर्मित सड़क हुई क्षतिग्रस्त, नाराज हुए भाजपा अध्यक्ष
0
शर्मा ने लिखा पन्ना कलेक्टर को पत्र
भोपाल। महर्षि अगस्त्य की तपोस्थली कही जाने वाली सिद्धनाथ तीर्थ स्थल तक जाने वाला मार्ग पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त होने पर कलेक्टर को जांच कराने की मांग की है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पन्ना कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि हाल ही में निर्मित सिद्धनाथ मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस सड़क का निर्माण निचले स्तर मिट्टी और जीएसबी का कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सेवा ने कराया था। मार्ग में सीसी रोड का निर्माण पर्यटन विभाग ने कराया था, लेकिन वह सड़क पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे स्पष्ट होता है कि यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है। इस मामले को लेकर वीडी शर्मा ने कलेक्टर को जांच कराने की बात कही है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ न सिर्फ सख्त कार्रवाई हो, बल्कि राशि भी वसूल की जाएं। इस मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई से अवगत कराया जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।
कमीशन का खुला खेल : यादव
पन्ना में पुल बहने के मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है। यादव ने कहा कि यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था।
भोपाल। महर्षि अगस्त्य की तपोस्थली कही जाने वाली सिद्धनाथ तीर्थ स्थल तक जाने वाला मार्ग पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त होने पर कलेक्टर को जांच कराने की मांग की है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पन्ना कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि हाल ही में निर्मित सिद्धनाथ मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस सड़क का निर्माण निचले स्तर मिट्टी और जीएसबी का कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सेवा ने कराया था। मार्ग में सीसी रोड का निर्माण पर्यटन विभाग ने कराया था, लेकिन वह सड़क पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे स्पष्ट होता है कि यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है। इस मामले को लेकर वीडी शर्मा ने कलेक्टर को जांच कराने की बात कही है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ न सिर्फ सख्त कार्रवाई हो, बल्कि राशि भी वसूल की जाएं। इस मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई से अवगत कराया जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।
कमीशन का खुला खेल : यादव
पन्ना में पुल बहने के मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है। यादव ने कहा कि यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था।