दो दिन भोपाल में रूकेंगे भाजपा विधायक
मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलकर करेंगे विकास कार्य पर चर्चा
भोपाल। प्रदेश के भाजपा विधायक सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार भोपाल में रहेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्य और समस्याओं पर चर्चा कर सकें। मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास प्रोजेक्ट और प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने पिछले दिनों संभागवार विधायकों की बैठक की थी, जिसमें संवादहीनता बड़ा मुद्दा निकलकर सामने आया था। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी विधायकों के कार्यालय मुख्यमंत्री निवास से ऑनलाइन कनेक्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए हर विधायक को 5 लाख रुपए का बजट भी उपलब्ध कराया गया है। विधायकों और मंत्रियों से सीधा संवाद बनाने रखने सीएम ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। जिसके तहत वह सोमवार-मंगलवार भोपाल पहुंचकर मंत्री मुख्यमंत्री और मंत्रालय के अफसरों से मुलाकात कर सकेंगे। सीएम ने सभी को निर्देशित किया है कि अब यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि मंत्री व अधिकारी विधायकों की सुन नहीं रहे। वह पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से नियमित तौर पर मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि भाजपा विधायकों को कहा गया है कि सोमवार एवं मंगलवार को भोपाल में रहे और इस दौरान मुख्यमंत्री से भी उनकी मुलाकात होगी। इस मुलाकात के जरिए विधानसभा क्षेत्रों के रोडमैप पर होने वाले काम की जानकारी देंगे। जिससे कामों में तेजी लाई जा सकेगी।
वैसे भी मंगलवार को कैबिनेट रहती है, इसके चलते सभी मंत्री भी भोपाल में रहते हैं। इन दो दिनों में वे मंत्रियों से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के कामों को निपटवाएं। वहीं मंत्रियों से भी कहा गया है कि मंत्रियों से भी कहा है कि वे विधायकों से मिलें और उनकी बातों को तवज्जो दें। सूत्रों का कहना है कि मौखिक निर्देश के जरिए लागू की गई व्यवस्था के बाद अब भाजपा विधायक हर सोमवार और मंगलवार को अपने क्षेत्र के रोडमैप और अन्य कार्यों को लेकर भोपाल में रुकने भी लगे हैं।