अभाविप के सदस्यता अभियान का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
0
भोपाल। अभाविप द्वारा बीते दिन किए गए हंगामे का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एबीवीपी की सदस्यता अभियान के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है। साथ ही दोषी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग भी की है।
दरअसल राजधानी भोपाल के ओरियन स्कूल बावडिया कला के स्कूल में एडमिशन करने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सदस्यता अभियान के नाम पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार स्कूल में आए मृदुल ज्वादे जो कि परिषद के मंत्री हैं, ने स्कूल में एडमिशन कराने के लिए संचालक पर दबाव बना रहा था। बात नहीं मानने पर मृदुल ने संचालक के ऊपर हमला कर दिया। साथ ही वह मौजूद महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्रता की। इसी का विरोध करते हुए आज कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने भोपाल कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कूलों में जबरदस्ती घुसकर दबाव बनाकर एवं सरकार के अधिकारियों के समर्थन से जिले के स्कुलो में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के कम उम्र के नाबालिक छात्रों पर जबरदस्ती अवैध पैसा वसुली कर सदस्यता रसीद काट कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है एवं मारपीट कर डरा धमका कर अभाविप का सदस्य बनाया जा रहा है। एनएसयूआई इस तरह के अवैध सदस्यता अभियान पर रोक लगाने एवं मारपीट के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है।
दरअसल राजधानी भोपाल के ओरियन स्कूल बावडिया कला के स्कूल में एडमिशन करने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सदस्यता अभियान के नाम पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार स्कूल में आए मृदुल ज्वादे जो कि परिषद के मंत्री हैं, ने स्कूल में एडमिशन कराने के लिए संचालक पर दबाव बना रहा था। बात नहीं मानने पर मृदुल ने संचालक के ऊपर हमला कर दिया। साथ ही वह मौजूद महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्रता की। इसी का विरोध करते हुए आज कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने भोपाल कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कूलों में जबरदस्ती घुसकर दबाव बनाकर एवं सरकार के अधिकारियों के समर्थन से जिले के स्कुलो में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के कम उम्र के नाबालिक छात्रों पर जबरदस्ती अवैध पैसा वसुली कर सदस्यता रसीद काट कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है एवं मारपीट कर डरा धमका कर अभाविप का सदस्य बनाया जा रहा है। एनएसयूआई इस तरह के अवैध सदस्यता अभियान पर रोक लगाने एवं मारपीट के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है।