शराब फैक्ट्री बन रही लोगों की बीमारी का कारण
मृतकों के परिजनों को नहीं मिली सहायता राशि
भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले ग्राम मेहर में हाल ही में हैजा फैलने से हुई मौत के मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा गठित जांच समिति ने जांच में पाया कि गांव के निकट स्थापित शराब फैक्ट्री की गंदगी के कारण लोगों में बीमारी फैल रही है। गांव में हैजे के चलते पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा गठित जांच समिति के सदस्यों सागर लोकसभा महासचिव इंजीनियर डीके सिंह , भगवानदास, एस के खत्री , हरिशंकर सेन, माधव अहिरवार, मेहर गांव के पूर्व सरपंच प्रत्याशी एवं भगवान सिंह और अजय लोधी ने मेहर के लोगों से चर्चा कर गांव में बीमारी फैलने का कारण जाना। जांच समिति के सदस्यों का कहना है कि गांव में करीब सात सौ से अधिक लोग दूषित पानी पीने और शराब फैक्ट्री से प्रदूषित हवा के कारण लोग बीमार हो रहें हैं। इस दौरान गांव में पांच लोगो की मृत्यु हो गई जिनको अभी तक शासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहायता नही दी गई, यहां तक कि शासन द्वारा पिछले कई दिनों से गांव में जो भी पानी के स्रोत है उसको बंद कर दिया गया है। और 2-4 टैंकरों के सहारे गांव वालों को गुजारा करना पड़ रहा है|