शेयर मार्केट: निचले स्तर से 1,205 अंक संभला, सेंसेक्स 73 अंक की गिरावट के साथ 80,429 पर बंद, निफ्टी भी 30 अंक लुढ़का
मुंबई. बजट के दिन 23 जुलाई को शेयर बाजार में पहले गिरावट और फिर रिकवरी देखने को मिली. बजट स्पीच के दौरान सेंसेक्स 1,278 अंक 79,224 पर पहुंच गया था. हालांकि, मार्केट क्लोजिंग से पहले इसने रिकवरी कर ली और ये 73 अंक की गिरावट के साथ 80,429 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली.
वहीं, निफ्टी भी बजट स्पीच के दौरान 435 अंक गिरकर 24,074 पर पहुंच गया था. मार्केट बंद होने के पहले इसने भी रिकवरी कर ली और 30 अंक की गिरावट के साथ 24,479 के स्तर पर बंद हुआ.
दरअसल, सरकार ने बजट में इक्विटी में इन्वेस्ट करने वालों पर होने वाले शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स रेट 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया. इसके अलावा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है. इसका सीधा असर शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों पर पड़ने वाला है, जिसकी प्रतिक्रिया में मार्केट अचानक गिर गया. हालांकि, थोड़ी राहत देते हुए सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में टैक्स छूट की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख कर दिया है.