ओमान : मस्जिद में गोलीबारी, 4 की मौत, शिया मुस्लिमों का धार्मिक कार्यक्रम के दौरान घटना
मस्कट. ओमान में एक मस्जिद के पास हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. मंगलवार सुबह ओमान की राजधानी मस्कट में वादी अल-कबीर मस्जिद के पास शूटिंग हुई. अलजजीरा के मुताबिक, मस्जिद में शियाओं से जुड़ा एक धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था.
ओमान की पुलिस ने कहा है कि इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. हमला किसने किया फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर हमले से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो के मुताबिक गोलीबारी शुरू होते ही मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पास में मौजूद इमाम अली मस्जिद में पनाह ली.
घायल पाकिस्तानियों से मिले पाक राजदूत
अलजजीरा के मुताबिक, हमले में कुछ पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं. पाकिस्तान के राजदूत ने अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात भी की. वहीं मस्कट में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ओमान को मिडिल ईस्ट का बिचौलिया कहा जाता है. वह अक्सर तनाव की स्थिति में देशों के बीच संधि करवाने और संतुलन बनाए रखने का काम करता है. ओमान में क्राइम रेट बेहद कम है. यहां आमतौर पर इस तरह के हमले नहीं होते हैं.
मस्जिद में आशूरा मना रहे थे शिया मुस्लिम
ओमान में शिया मुस्लिम मंगलवार को आशूरा मना रहे थे. इस दिन शिया 7वीं सदी में पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुस्सैन की युद्ध में हुई शहादत को याद करते हैं. कई शिया मुस्लिम इस दिन इराक में इमाम हुस्सैन की दरगाह पर जाते हैं. साथ ही वे व्रत भी रखते हैं. ओमान की 86 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है. इनमें 45 प्रतिशत सुन्नी मुस्लिम और 45 प्रतिशत इबादी मुस्लिम हैं. वहीं देश में 5 प्रतिशत आबादी शियाओं की है.