Copa Amercia 2024: कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से हराया, फाइनल में अर्जेंटीना से होगा मुकबला
0
नई दिल्ली. कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने कोपा अमेरिका 2024 के सेमीफाइनल में उरुग्वे की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम पर 1-0 की मामूली जीत के बाद कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मैच के एकमात्र गोल स्कोरर जेफरसन लेर्मा थे, जिन्होंने मैच के 39वें मिनट में अपनी टीम कोलंबिया के लिए गोल किया.
मैच के अधिकांश समय उरुग्वे के पास गेंद रही, लेकिन वे बराबरी नहीं कर पाए. कोलंबिया अब फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगा. जेफरसन लेर्मा के द्वारा किए गए गोल की मदद से कोलंबिया उरुग्वे पर 1-0 की जीत से कोपा अमेरिका फाइनल में पहुंच गया. अमेरिका स्टेडियम में कोलंबिया के साथ मुकबले में उरुग्वे टूर्नामेंट में पहली बार पिछड़ गया. अर्जेंटीना और कोलंबिया अब रविवार रात फ्लोरिडा के मियामी गार्डन में भिड़ेंगे