विश्व कप जीतते ही भारतीय टीम पर लक्ष्मी हुई मेहरबान, मिले 20.36 करोड़ रुपए, इन टीमों को मिली इतनी राशि
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्वकप चैंपियन बनी भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को पुरस्कार स्वरूप 20.36 करोड़ रुपये मिले. इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रिकॉर्ड पुरस्कार राशि का बजट 93.51 करोड़ रुपये रखा था. उसी के अनुसार फाइनल में जीतने वाली भारतीय टीम को 20.36 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा.
इस बार टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 20 टीमों ने भाग लिया था. सेमीफाइनल खेलकर बाहर होने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये. इनमें अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं. दूसरे दौर यानी सुपर-8 को पार करने में नाकाम रहने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये तथा नौ से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये तथा 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली हर एक टीम को 1.87 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा हर एक टीम को टूर्नामेंट में जीतने वाले मैच पर अतिरिक्त 25.89 लाख रुपये दिए गए है.