महाकाल मंदिर में अवैध वसूली, कारगर कदम उठाए सरकार
0
भाजपा विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल। उज्जैन के महाकाल मंदिर में अव्यवस्थाएं, भस्म आरती के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर विधायक सतीश मालवीय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने दर्शनार्थियों के साथ हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए मंदिर व्यवस्था को सही करने कारगर कदम उठाने की बात कही है।
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में आए दिन दर्शनार्थियों के साथ घटित हो रही तरह-तरह की घटनाओं से दुखी होकर भाजपा विधायक सतीश मालवीय ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखा है। मालवीय उज्जैन संभाग के घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उज्जैन आते हैं. वहीं मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था ठीक ना होने के कारण अक्सर महाकाल मंदिर में मारपीट सहित अन्य मामलों से जुड़ी खबरें सामने आती हैं, जिनसे पीड़ा होती है। महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था बेहद खराब है. जिसके चलते अक्सर मारपीट को जाती है। उन्होंने लिखा कि अधिकारी इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं। जिस कारण शासन की बदनामी हो रही है। विधायक सतीश मालवीय ने शासन से व्यवस्था को सुधार करने के लिए सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है।
इन घटनाओं का किया जिक्र, उठाए सवाल
विधायक ने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। विधायक ने लिखा कि शुक्रवार को मुंबई से आए श्रद्धालुओं से 14 हजार रुपये की ठगी हुई थी। वहीं शनिवार को गुजरात से आए श्रद्धालुओं के साथ 4 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। रविवार को क्रिस्टल कंपनी के गार्ड भक्तों से रुपए लेकर उन्हें वीआईपी दर्शन कराते पकड़े गए। बीते दिनों बाहर से आए दर्शनार्थियों के साथ मंदिर के निर्माल्य गेट पर गार्डों ने मारपीट की थी। बीते एक सप्ताह में दो महिला कर्मचारी सहकर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप लगा चुकी हैं।
भोपाल। उज्जैन के महाकाल मंदिर में अव्यवस्थाएं, भस्म आरती के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर विधायक सतीश मालवीय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने दर्शनार्थियों के साथ हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए मंदिर व्यवस्था को सही करने कारगर कदम उठाने की बात कही है।
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में आए दिन दर्शनार्थियों के साथ घटित हो रही तरह-तरह की घटनाओं से दुखी होकर भाजपा विधायक सतीश मालवीय ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखा है। मालवीय उज्जैन संभाग के घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उज्जैन आते हैं. वहीं मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था ठीक ना होने के कारण अक्सर महाकाल मंदिर में मारपीट सहित अन्य मामलों से जुड़ी खबरें सामने आती हैं, जिनसे पीड़ा होती है। महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था बेहद खराब है. जिसके चलते अक्सर मारपीट को जाती है। उन्होंने लिखा कि अधिकारी इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं। जिस कारण शासन की बदनामी हो रही है। विधायक सतीश मालवीय ने शासन से व्यवस्था को सुधार करने के लिए सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है।
इन घटनाओं का किया जिक्र, उठाए सवाल
विधायक ने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। विधायक ने लिखा कि शुक्रवार को मुंबई से आए श्रद्धालुओं से 14 हजार रुपये की ठगी हुई थी। वहीं शनिवार को गुजरात से आए श्रद्धालुओं के साथ 4 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। रविवार को क्रिस्टल कंपनी के गार्ड भक्तों से रुपए लेकर उन्हें वीआईपी दर्शन कराते पकड़े गए। बीते दिनों बाहर से आए दर्शनार्थियों के साथ मंदिर के निर्माल्य गेट पर गार्डों ने मारपीट की थी। बीते एक सप्ताह में दो महिला कर्मचारी सहकर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप लगा चुकी हैं।