दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बने शाहरूख खान, 6 हजार करोड़ से भी ज्यादा की है संपत्ति
8 जनवरी को वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के ट्विटर अकाउंट पर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट शेयर की गई है, जिसमें शाहरुख खान चौथे नंबर पर कायम है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की इस लिस्ट के मुताबिक शाहरुख खान के पास 770 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 6 हजार 300 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है. हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज, जिनकी पॉपुलैरिटी भी बेहद ही ज्याद तगड़ी है और दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं, वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में उनकी नेटवर्थ 620 मिलियन डॉलर यानी 5 हजार 90 करोड़ से ज्यादा बताई गई है.
देखें दुनिय़ा के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट
इस लिस्ट में दुनियाभर के 8 सबसे अमीर एक्टर्स को शामिल किया गया है, जिनमें ये अभिनेता शामिल हैं.
1. जेरी सीनफेल्ड (अमेरिकी) – 1 बिलियन डॉलर (8200 करोड़ रुपये)
2. टायलर पेरी (अमेरिकी) – 1 बिलियन डॉलर (8200 करोड़ रुपये)
3. डेन जॉनसन (अमेरिकी) – 800 मिलियन डॉलर (6500 करोड़)
4. शाहरुख खान (भारतीय) – 770 मिलियन डॉलर (6300 करोड़)
5. टॉम क्रूज (अमेरिकी) – 620 मिलियन डॉलर (590 करोड़)
6. जैकी चैन (हॉन्ग कॉन्ग) – 520 मिलियन डॉलर (4200 करोड़)
7. जॉर्ज क्लूनी (अमेरिकी) – 500 मिलियन डॉलर (4100 करोड़)
8. रॉबर्ट डी नीरो (अमेरिकी) – 500 मिलियन डॉलर (4100 करोड़)
ट्विटर पर वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की इस लिस्ट के सामने आने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. बहरहाल, अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें 25 जनवरी को उनकी फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा साल 2023 में शाहरुख ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले हैं.